चीन (China) से शुरू हुआ कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर कई देशों के साथ अब भारत में दिखा रहा है. भारत में अब तक इसके 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में इस वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. बॉलीवुड (Bollywood) में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया हैं, जहां कुछ बॉलीवुड सितारे कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने का सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ फिल्मों को रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. हाल ही में 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) ने कोरोनावायरस को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गईं.
किम शर्मा (Kim Sharma) ने प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कोरोना को याद किया और लिखा, बैंकॉक में एक रात, जब हम मौजमस्ती में गुम थे. उस वक्त 'कोरोना' का मतलब फैंसी बीयर हुआ करता था. तस्वीर में किम शर्मा और प्रीति झंगियानी दोनों मुस्कुराती हुई दिख रही हैं.
किम के साथ अपनी इस तस्वीर पर प्रीति झंगियानी ने भी कॉमेंट किया और लिखा- 'नाइटआउट का मतलब बीच पर पहने जाने वाले कपड़े और कोई मेकअप नहीं'. किम शर्मा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे गंभीर मामले पर मजाक कह रहे हैं. वहीं, लोगों को किम का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आ रहा है.
किम शर्मा और प्रीति झंगियानी फिल्म मोहब्बते में एक साथ नजर आईं थीं. किम ने इस फिल्म में जुगल हंसराज के अपोजिट रोल निभाया था जबकि प्रीति झंगियानी की जोड़ी जिमी शेरगिल के साथ बनी थी
किम शर्मा और प्रीति झंगियानी फिल्म मोहब्बते में एक साथ नजर आईं थीं. किम ने इस फिल्म में जुगल हंसराज के अपोजिट रोल निभाया था जबकि प्रीति झंगियानी की जोड़ी जिमी शेरगिल के साथ बनी थी